ब्रेट ली ने भारत के इस खिलाड़ी की जम के तारीख की
स्टार स्पोर्ट्स के एक इवेंट में जब ब्रेट ली के साथ बात की जा रही थी तब ब्रेट ली को एक प्रश्न पूछा गया कि आप किस भारतीय बल्लेबाज से डरते थे, तब ब्रेट ली ने जवाब दिया तो सब आचार्य चकित हो गए, क्योंकि ब्रेट ली ने जो जवाब दिया वह सचिन तेंदुलकर नहीं थे बल्कि वीवीएस लक्ष्मण थे.
लक्समन की तारीफ करते हुवे कहा की
उनके तकनीक हो देखकर भी बहुत मुश्किल होती थी. वो बहुत अच्छी तकनीक भी होती है. वो गेंद को देखकर डरते नहीं थे. वो महान खिलाड़ी थे जो मैदान पर पैर जमा कर खेलते थे. उस बल्लेबाज में बहुत ही सहजता नजर आती थी. बल्लेबाज में जब वो सहजता होती है तो कभी-कभी गेंदबाज के लिए बहुत मुश्किल हो जाती है. क्योंकि फिर सामने वाले गेंदबाज के गति और नाम के बारें में वो सोचना बंद कर देते हैं. जिसके कारण वो सामने वाला खिलाड़ी बड़ी मुश्किल खड़ी कर देता है.
ब्रेट ली ने 2001की साल खेले गए टूर्नामेंट को भी याद किया और बताया की ये लक्समन के लिए बेस्ट था, 2001 की साल में लक्समन ने काफी अच्छा खेला था. वो पारी देखने को हमें भी मजा आया था. साथ में ये भी कहा की वो एकदम सरल इंसान हे.
तो आपको क्या लगता हे, भारत में किस खिलाड़ी को आप बेस्ट मानते हो, कमेंट करके बताव