बेस्ट फिनिशर है एमएस धोनी – सौरव गांगुली
![]() |
Google image |
सौरव गांगुली ने बताया कि क्यों एमएस धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ तीन नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेजा गया था
![]() |
google image |
एम एस धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की सबसे अच्छी पारी खेली थी, उस पारी का श्रेय सौरभ गांगुली को जाता है क्योंकि एमएस धोनी को तीन नंबर पर भेजने की इच्छा सौरव गांगुली की थी, आज भी सौरव गांगुली मान रहे हैं कि एम एस धोनी अगर पहले से ही 3 नंबर पर आते तो आज से भी ज्यादा अच्छे बैट्समैन हो होते.
आ मयंक अग्रवाल के साथ बात करते हुए सौरव गांगुली ने बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं, है कि निचले क्रम पर आकर एमएस धोनी मैच को फिनिश करते हैं लेकिन अगर m.s. धोनी तीसरे नंबर पर पहले से ही बैटिंग करने आते तो आज उसके रन और एवरेज कहीं गुना ज्यादा होती.
सौरव गांगुली ने यह भी बताया कि कुछ सालों में एम एस धोनी ने अपना खेल का तरीका बदला हुआ है, लेकिन जब पहले एम एस धोनी नए-नए क्रिकेट में आए थे तब वह एकदम विस्फोटक बल्लेबाज हैं. और ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज को हमेशा उपरी क्रम में ही आना जरूरी है, क्योंकि ऐसे बल्लेबाज को ऊपरी क्रम में भेजेंगे तोही अपना बेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे.