Best finiser he MS Dhoni – Ganguly

बेस्ट फिनिशर है एमएस धोनी – सौरव गांगुली

 

Best finiser he MS Dhoni - Ganguly
Google image

एम एस धोनी की तारीफ करते हुए सौरव गांगुली ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे खिलाड़ी है, जो कभी भी गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा सकते हैं, साथी  में यह भी बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के पास ऐसी क्षमता है कि वह हारी हुई पारी को भी जीत में बदल सकते हैं.

सौरव गांगुली ने बताया कि क्यों एमएस धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ तीन नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेजा गया था

google image

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने कैप्टंसी के समय में महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 3 पर क्यों भेजा गया था, उसका खुलासा किया है, हालांकि आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने ही एम एस धोनी को अपने टीम में मौका दिया था, पांच मैच में कुछ भी रन नहीं बनाने के बावजूद भी एम एस धोनी को अपने टीम में शामिल करने वाले सौरव गांगुली ही थे,

एम एस धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की सबसे अच्छी पारी खेली थी, उस पारी का श्रेय सौरभ गांगुली को जाता है क्योंकि एमएस धोनी को तीन नंबर पर भेजने की इच्छा सौरव गांगुली की थी, आज भी सौरव गांगुली मान रहे हैं कि एम एस धोनी अगर पहले से ही 3 नंबर पर आते तो आज से भी ज्यादा अच्छे बैट्समैन हो होते.

आ मयंक अग्रवाल के साथ बात करते हुए सौरव गांगुली ने बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं, है कि निचले क्रम पर आकर एमएस धोनी मैच को फिनिश करते हैं लेकिन अगर m.s. धोनी तीसरे नंबर पर पहले से ही बैटिंग करने आते तो आज उसके रन और एवरेज कहीं गुना ज्यादा होती.

सौरव गांगुली ने यह भी बताया कि कुछ सालों में एम एस धोनी ने अपना खेल का तरीका बदला हुआ है, लेकिन जब पहले एम एस धोनी नए-नए क्रिकेट में आए थे तब वह एकदम विस्फोटक बल्लेबाज हैं.  और ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज को हमेशा उपरी क्रम में ही आना जरूरी है, क्योंकि ऐसे बल्लेबाज को  ऊपरी क्रम में भेजेंगे तोही अपना बेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे.

Leave a Comment