Government launched PM dax portal to increase employment | Know More Details About PM dax portal
Government launched PM dax portal to increase employment : Know More Details About PM dax portal : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने आज PM dax portal को लॉन्च किया है। इस ऐप को पछात वर्ग, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति और सफाईकर्मियों के लिए बनाया गया है।
इस ऐप का मुख्य उद्देश पछात वर्ग के लोगो को अच्छी तरह से ट्रेनिंग और अन्य कई प्रकार के इंटरव्यू के बारेमे बताना और सिखाना है। इस ऐप में इसे लोगो को लिया जाएगा जो अपने पछात वर्ग के कारण आगे कुछ कर नही पा रहे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पोर्टल की कुछ प्रमुख विशेषताये है ।
PM dax portal में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति और सफाईकर्मियों के के कौशल विकास के बारेमें बताया जाएगा । उसी के साथ कोई भी व्यक्ति अपने अनुकूल कार्यक्रम को चुन कर उसके बारेमें पता कर सकता है।
PM dax portal मे पर्सनल डाटा को भी अपलोड कर सकते है। उसिके साथ आपके अपनी उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा जैसे
प्रशिक्षण के दौरान चेहरे और आंखों की जांच और प्रशिक्षण आदि के दौरान फोटो और वीडियो क्लिप द्वारा निगरानी आदि जैसी सुविधा भी उपलब्ध है।
कोई भी ‘PM dax portal’ पोर्टल पर जाकर कौशल विकास प्रशिक्षण से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा, पुरुष हो या महिला दोनो इस पोर्टल का लाभ ले सकते है ।