CSK ka yah Kheladi Team ke sath nahi Jayega Dubai | सीएसके का यह खिलाड़ी अपने टीम के साथ नहीं जाएगा दुबई | Harbhajan shinh Hindi News
![]() |
Google Image |
कोरोनावायरस की इस महामारी के बीच अभी फिलहाल सब कुछ बंद है, थोड़े दिन पहले न्यूज़ आई थी कि इस साल IPL बंद रहेगी लेकिन अभी न्यूज़ आ गई थी कि आई पी एल खेले जाने वाली है और वह भारत में नहीं बल्कि यूएई में खेली जाएगी, इसी के बीच सीएसके के लिए एक बुरी खबर सामने आई है कि उसके ऑल राउंडर हरभजन सिंह 2 hapto के लिए अपनी टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे और अपनी टीम के साथ दुबई भी दो हप्तो के लिए नहीं जा सकेंगे।
CSK की पूरी टीम शुक्रवार के दिन दुबई जाने के लिए रवाना होने वाली है और इससे पहले जो उसकी टीम का कैंप लगा था, इस कैंप में सभी खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन हरभजन सिंह इस कैंप में भी मौजूद नहीं थे, साथी में शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा भी इस कैंप में हाजिर नहीं थे, लेकिन कहा जा रहा है कि टेंपल लास्ट दिनों में शार्दुल ठाकुर कैंप में जुड़ गए थे और उसके बाद रविंद्र जडेजा भी टीम के साथ जुड़ने वाले थे.
सीएसके की टीम दुबई जाने से पहले जो कैंप था, उस कैंप के दौरान की गई प्रैक्टिस महेंद्र सिंह धोनी काफी खुश नजर आ रहे थे, आगे बात करें तो सीएसके के साथ जुड़ने के बाद MS Dhoni ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और अब वह पूरा फोकस आईपीएल में करने वाले हैं तो आपको इस बार महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक देखने को मिल सकता है.
ऐसे ही सभी ने सबसे पहले पाने के लिए हमारी वेबसाइट को डेली विजिट करें और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर भी करें