Jio Phone Next will be launched on September 10

Jio Phone Next will be launched on September 10

Jio Phone Next will be launched on September 10 : Jio Phone Next 10 सितंबर को होगा लॉन्च : रिलायंस जियो अपने पहले एंड्रॉयड टच स्मार्टफोन Jio Phone Next को 10 सितंबर यानी की गणेश चतुर्थी के शुभ दिन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को गूगल और रिलायंस ने मिलकर बनाया है।

रिलायंस ने एजीएम के दौरान घोषणा की थी की वह अपने Jio Phone नेक्स्ट को भारत में 10 सितंबर को लॉन्च करेगा। हालाकि इसमें उन्होंने सिर्फ लॉन्च के बारेमे बताया है ।
उनके फीचर और कीमत के बारेमे कंपनी के कोई स्पष्टता नही की। कुछ लीक न्यूज की मदद से पता चला है की यह स्मार्टफोन की कीमत करीब 3000 से 4000 रुपए के बीच हो सकती है।

कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन पूरे विश्व में काम बजेट के साथ लॉन्च किया जायेगा।
यह स्मार्टफोन उन लोगो को मध्यनजर रखके बनाया गया है जिनका बजेट कम है और 2जी से 4जी कनेक्टिविटी में अपग्रेड करना चाहते हैं।

लीक के अनुसार Jio Phone नेक्स्ट में यह फीचर देलखने को मिल सकते है।

  • 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले
  • 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  • 2,500mAh की बैटरी
  • Android 11 पर चलने की उम्मीद है।
  • 4G स्मार्टफोन होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर एक्सेस
  • वॉयस असिस्टेंट

Leave a Comment