Realme launched Realme 8i and Realme 8s 5G phones in India, know features and prices.

Realme launched Realme 8i and Realme 8s 5G phones in India, know features and prices.

Realme launched Realme 8i and Realme 8s 5G phones in India, know features and prices : Realme कंपनी के अपने दो नए 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमे ने Realme 8i और Realme 8s को 5000 mAh बैटरी के साथ भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है।

यह मोबाइल आपको 5G इन्टरनेट कॉनेक्टिविटी और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखने को मिलेंगे। जानते है इन दोनो मोबाइल के फीचर के बारेमे।

Realme 8i के फीचर और स्पेसिफिकेशन

• 6.6-इंच का full-HD डिस्प्ले

• 1,080×2,412 पिक्सल रिजॉल्यूशन

• टच सैम्पलिंग रेट 180Hz

• ब्राइटनेस लेवल 600 nits से 1 nit तक जाने की कैपेसिटी

• डुअल-सिम सपोर्ट

• Android 11

• Realme UI 2.0

• Dragontrail Pro प्रोटेक्शन है।

• फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल

• रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

• रैम 4 जीबी और स्टोरेज 64 जीबी

• बैटरी 5000 एमएएच

कीमत

4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले Realme 8i फोन की कीमत भारत में 13,999 रुपये है। उसी के साथ 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

इस मोबाइल का पहला सेल 14 सितंबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

यह मोबाइल आपको स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन में मिलेगा,

Realme 8s 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

• 6.5-इंच का full-HD

• 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन

• 20:9 आस्पेक्ट रेशियो

• 180Hz टच सैम्पलिंग रेट

• 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट

• ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर

• रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

• सेल्फी के लिए 16MP कैमरा

• रैम 6 GB स्टोरेज 128 GB

• 5000mAh बैटरी

• Android 11

• Realme UI 2.0

कीमत

6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Realme 8s 5G की कीमत 17,999 रुपये है।

उसी के साथ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

यह मोबाइल आपको यूनिवर्सल ब्लू और यूनिवर्सल पर्पल शेड ऑप्शन में मिलेगा।

Realme 8s 5G की सेल 13 सितंबर दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होगी।

यह दोनो मोबाइल आप realme की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ड से खरीद सकते है।

Leave a Comment