Sensex will be at 2 lakhs in 10 years, what did Ramdev Aggarwal tell about the market
रामदेव अग्रवाल का मानना है कि सेंसेक्स अगले 10 साल में 2 लाख के अहम पड़ाव को छू सकता है। यह दर्शाता है कि मौजूदा स्तर से सेंसेक्स हर साल लगभग 15% + की वृद्धि दर्ज करेगा। फिलहाल सेंसेक्स 51,422 के स्तर पर बना हुआ है। कई जानकार की माने तो बाजार बहुत ऊपर जाने वाला है.
Sensex will reach 2 lakhs with 15% growth
हालांकि, उनका मानना है कि कॉरपोरेट प्रॉफिट ग्रोथ अगले दशक में जीडीपी ग्रोथ से कहीं ज्यादा होगी। अग्रवाल ने कहा है, ‘अगले 10 साल में सेंसेक्स 2 लाख तक पहुंच जाएगा, मुनाफे में 15 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ के साथ।’
रामदेव भारत की विकास गाथा को लेकर पॉजिटिव हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल का कहना है कि 2028-29 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी।
What did Ramdev say about pandemic?
रामदेव अग्रवाल ने कहा कि कोविड महामारी के बारे में काफी जानकारी उपलब्ध है और इसके खात्मे की शुरुआत टीकाकरण से हो गई है. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि K- आकार की रिकवरी होगी और बड़े व्यवसाय और तेज़ी से ठीक होंगे।” इसी लिए भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधर आएगा, और सेंसेक्स में भी बढ़ोतरी होगी