Sputnik V vaccines to be made in India in August, target of more than 85 crore doses

 Sputnik V vaccines to be made in India in August, target of more than 85 crore doses

Sputnik V vaccines to be made in India in August
Google Image

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20.66 लाख टेस्ट किए गए। इस तरह भारत ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते दिनों भारत ने दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने का रिकॉर्ड बनाया था.

इस बीच भारत में भी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। वैक्सीन से जुड़ी ताजा खबर यह है कि भारत में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी की तैयारी पूरी कर ली गई है।

रूस में भारत के राजदूत डी बाला वेंकटेश के अनुसार, भारत में कोरोना वैक्सीन की योजना स्पुतनिक वी की 85 करोड़ से अधिक खुराक बनाने की है। रूस की इस पहल से भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी।

India made the world record for the most Test

देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर होती जा रही है. नए मामले के साथ मृतकों की संख्या में भी लगातार कमी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह पिछले 24 घंटों में जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं, जबकि प्रकोप पीड़ितों की संख्या 3,57,630 है। इस दौरान 4,194 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 2,62,89,290 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 2,30,70,365 लोग महामारी को मात दे चुके हैं जबकि 2,95,525 मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं। इस समय पूरे देश में 29,23,400 एक्टिव केस हैं।

Helpline number 14443

आयुष मंत्रालय ने कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने और उचित परामर्श देने के लिए आम लोगों को हेल्पलाइन नंबर 14443 जारी किया है।

मंत्रालय ने कहा कि इस टोल फ्री नंबर पर सप्ताह के हर दिन सुबह छह बजे से आधी रात तक देश के किसी भी हिस्से से आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और सिद्ध चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा सकता है. ये विशेषज्ञ न सिर्फ उचित सलाह और इलाज देंगे, बल्कि आस-पास के आयुष क्लीनिकों की भी जानकारी देंगे.

इसके जरिए कोरोना मरीजों को संक्रमण से निजात मिलने के बाद जल्द स्वस्थ होने की बात भी कही जाएगी। इस हेल्पलाइन नंबर पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। धीरे-धीरे और भाषा परामर्श प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment