Sunil Grover leke aa raha he ek new show |sunil grover new show | Gangs of Filmistan
सुनील ग्रोवर लेकर आ रहा है एक नया शो, शो का प्रोमो किया शेयर.
सुनील ग्रोवर की करियर की शुरुआत कपिल शर्मा से पहले हो चुकी थी, लेकिन सुनील ग्रोवर को पहचान कपिल शर्मा के शो के थरु ही मिली है, कपिल शर्मा का पहला शो कलर्स पर था उसका नाम था कॉमेडी नाईट विथ कपिल था, इसी शो में सुनील फेमस हुवे, उसके बाद कपिल कर्मा का एक नया शो आया “the Kapil Sharma Show” उसमे सुनील मशहूर गुलाटी का पात्र निभाते थे, इसके जरिये ही सुनील काफी फेमस हुवे हे. लेकिन कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक दूसरे से जुदा हो गए.
सुनील ग्रोवर को भी जोक्स मारे और आपको हंसना ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता तो फिर से आप सब को हंसाने के लिए सुनील ग्रोवर आ रहा है टीवी पर, स्टार भारत पर गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान नाम के शो की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है, इस शो में आपको सुनील ग्रोवर के साथ साथ सिद्धार्थ सागर, उपासना सिंह, जतिन सुरी, शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्रा भी आपको नजर आएंगे।