Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : Producer Asit Modi’s reaction after Neha Mehta left the show | Hindi news | Bollywood hindi news

 Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : Producer Asit Modi’s reaction after Neha Mehta left the show | नेहा मेहता के आक्षेप पर प्रोड्यूसर आसित मोदी ने यह जवाब दिया

 

Asit Modi’s reaction after Neha Mehta left the show, Anjali bhabhi, Neha mehta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी चर्चा में है, इस शो का चर्चा में आने की वजह है अंजली भाभी यानी कि नेहा मेहता,  अंजली भाभी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दरमियान अनबनाव  की वजह से और मेरी रिस्पेक्ट नहीं हो रही है ऐसा कह कर अंजलि भाभी ने  शो को अलविदा कह दिया था,  इस बात पर अब तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर Asit modi ने जवाब देते हुए कहा है कि नेहा मेहता ही इस शो को छोड़ना चाहती थी इसलिए हमने नेहा मेहता को जाने से नहीं रोका, साथी में ये भी कहा की हम उसके फेसलो का सन्मान करते हे.

नेहा मेहता तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो के अंदर आना नहीं चाहती थी

एक इंटरव्यू में Asit modi को प्रश्न पूछा गया कि नेहा मेहता यानी कि अंजली भाभी को इस तारक मेहता के शो के अंदर फिर से क्यों नहीं लाया गया, साथ ही में यह भी पूछा गया कि एक बार उसे मनाने की भी कोशिश क्यों नहीं की गई, इसका जवाब देते हुए आसिफ मोदी ने कहा कि नेहा मेहता का यह अंगत  प्रश्न है, नेहा मेहता ने हमें 4 महीने पहले ही लिखित में बता दिया था कि इस शो को छोड़ना चाहती है, हमने एक बार उनसे  मिलकर बात कर सारा मामला सुलझा ने की भी ट्राई की थी, लेकिन उसने बताया था कि वह इस शो में आना नहीं चाहती है, इसलिए हमने उनका फैसला का सम्मान करते हुए उसे दूसरी बार शो में वापस आने के लिए नहीं मनाया, लेकिन हमने १० ऑगस्ट तक उनकी रह भी देखि थी, लेकिन वो शूटिंग में नहीं ए, इसलिए हमको और विकल्प ढूढ़ना पड़ा.

असित मोदी ने साथ में यह भी कहा कि यह शो के सभी मेंबर मेरे परिवार के मेंबर के तरह ही है, हमने 12 साल से इस शो में काम किया है और हमारा एक परिवार बन चुका है, तो हमारे परिवार में से कोई भी कम होता है तो दुख जरूर  होता है, नेहा मेहता ने भी 12 साल से ही शो में काम किया है, वही हमारे फैमिली के एक मेंबर की तरह ही है, अगर वह शो को अलविदा कहता है तो सबको दुख तो होता ही है, लेकिन सबकी एक पर्सनल लाइफ होती हे, हम कभी उसे डिस्टर्ब नहीं करते हे, और हम सब उनके फैसले का सन्मान करते हे.

तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर आसित  मोदी ने यह भी बताया कि हर घर में कोई ना कोई  अनबनाव बनती ही हे तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम घर छोड़कर चले जाए,शूटिंग के  दरमियान भी कुछ बातें हुई होगी  मैं मना नहीं करता लेकिन कोई भी प्रॉब्लम हो कोई भी बात हो उसका हमें सॉल्यूशन वाला ही पड़ता है, मैंने भी अंजली मेहता यानी कि नेहा मेहता से एक बात बात करने की कोशिश की थी, लेकिन अंजली मेहता ही इस शो  को छोड़ना चाहती थी, इसलिए हमने उनके फैसले का सम्मान किया और को नहीं रोका, आपको बता देते हैं कि अभी अंजली भाभी का किरदार सुनैना फौजदार निभा रही है

Leave a Comment