Tarak mehta ka ulta chashma : Daya bhabhi ki Ho sakti he vapsi | Tarak mehta hindi news

 Daya bhabhi ki Ho sakti he vapsi | तारक मेहता के शो में दया भाभी की हो सकती है वापसी

Daya bhabhi ki Ho sakti he vapsi
Google image
तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो में फिर से एक बार आपको दया भाभी देखने को मिल सकती है, जी हां मित्रों अभी जो भी एपिसोड आपको दिखाई दे रहा है उसमें जेठालाल साफ-साफ इशारा कर रहा है कि दया भाभी फिर से एक बार तारक मेहता के शो में दिखेगी।

कोरोनावायरस की वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा का शो बंद था लेकिन 10 जुलाई से तारक मेहता के शो की शूटिंग चालू हो गई है, कहीं सूत्रों की माने तो इस शो के शूटिंग के दरमियान अंजलि मेहता और सोढ़ी  इस शूटिंग के दरमियान नहीं दिखाई दे रहे हैं, इसलिए बताया जा रहा है कि गुरुचरण सिंह सोढ़ी और अंजलि मेहता अब तारक मेहता के शो के हिस्सा नहीं रहेंगे, इसलिए तारक मेहता के मेकर्स भी यह चाहते हैं कि दया भाभी की फिर से एक बार वापसी हो ताकि दर्शकों को अच्छा लगे और शो की टीआरपी में भी गिरावट ना आए.

तारक मेहता के अभी जो करंट एपिसोड आ रहे हैं इसमें जेठालाल साफ साफ इशारा कर रहा है कि एक बार फिर से दया भाभी की वापसी हो सकती है, आपने एपिसोड देखा होगा तो उसमें जेठालाल को नींद आने में काफी दिक्कत आ रही है और उसको रात में कहीं सारे सपने भी आते हैं, लेकिन इस करंट एपिसोड में जेठालाल को दया भाभी का सपना आता है और उसके आगे बात करें तो जब टप्पू जेठालाल के लिए हल्दी वाला दूध बना कर लाया  तभी जेठालाल ने दया को याद करके रोना शुरू कर दिया था, इससे पहले बबीता जी ने भी दया भाभी को याद किया था, साथ ही में जेठालाल को सपने में दया भाभी आती थी और वह दोनों साथ में गरबा खेलते नजर ए थे, इतने सारे सपने और दया भाभी को याद करना यही बता रहा है कि दया भाभी की एक बार फिर से वापसी हो सकती है.

जेठालाल के संकेत से यह तो पता चल गया है कि दया भाभी की फिर से एक बार शो में वापसी होनी पक्की है, लेकिन अब तक यह पता नहीं चला है कि दया भाभी की वापसी कब होगी कौन से एपिसोड में होगी किस तरह होगी यह सारी जानकारी अभी तक नहीं मिली है, और हम आगे बात करें तो क्या वही पुराने दया भाभी आएगी या कोई और दया भाभी बनकर आएगी अभी तक यह पूरी जानकारी नहीं मिली है, यह सारी जानकारी अभी तक ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया जा रहा है, लेकिन जो करंट एपिसोड चल रहा है इसके चलते हमें इतना मालूम पड़ रहा है कि दया भाभी की फिर से एक बार एंट्री हो सकती है,

तो आपको क्या लगता है कि दया भाभी आएगी या नहीं आएगी आपका जो भी जवाब है उसको आप कमेंट करके हमें बताएं और ऐसी ही सभी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को डेली  विजिट करते रहिए

Leave a Comment