Three legendary captains will be seen from the Indian team In the T20 World Cup

Three legendary captains will be seen from the Indian team In the T20 World Cup

Three legendary captains will be seen from the Indian team In the T20 World Cup : बीसीसीआई ने 8 सितंबर को शाम को t 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान किया। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर t 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। जिसमे t 20 वर्ल्ड कप में चुने गए भारत के सभी युवा खिलाड़ी t 20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के लिए यूएई के मैदान में उतरेंगे।

T 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दिग्गज खिलाड़ी की लिस्ट बीसीसीआई ने जारी की है। महेद्र सिंह धोनी भी टीम में शामिल है जी हां धोनी आपको मेंटर(मार्गदर्शक) के रूप में नजर आएंगे। धोनी भारतीय टीम को t 20 वर्ल्ड कप जितवाने के लिए सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शक देंगे।

उसी के साथ भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली भी अपनी टीम को t 20 वर्ल्ड कप का दावेदार बनाने के लिए पूरी टीम के साथ आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे। मुंबई इंडियन को 5 बार अपनी कप्तानी की बदौलत आईपीएल का खिताब जितवाने वाले भारत के ओपनर बैट्समैन रोहित शर्मा भी टीम के वाइस कप्तान है। इस प्रकार भारत की टीम तीन महान कप्तान के साथ यूएई में t 20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने के लिए तैयार है।

इस t 20 वर्ल्ड कप 2021 में बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी गई है। जिसमे 6 बैट्समैन, 4 फास्ट बोलर, 3 स्पिनर और 2 ऑल राउंडर बोलर है।

T 20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम :

बैट्समैन : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, इशांत किशन
ऑल राउंडर : हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर
बोलर : जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद शमी
रिजर्व प्लेयर : श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

Leave a Comment