Vivo launched its new Vivo S10e smartphone, know price and features
Vivo launched its new Vivo S10e smartphone, know price and features : Vivo ने लॉन्च किया अपना नया Vivo S10e स्मार्टफोन जानिए कीमत ओर फीचर। : चाइनीज कंपनी Vivo ने अपने S सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी इससे पहले Vivo S10 और Vivo S10 Pro को लॉन्च किया था अब vivo ने Vivo S10e को लॉन्च किया है, आपको बता दे की कंपनी ने अभी सिर्फ इसे चीन में ही लॉन्च किया है भारत में इस मोबाइल के लॉन्चिंग के बारेमे कोई जानकारी अभी नहीं दी गई।
Vivo S10e स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन
• 6.44 इंच का फुल एचडी+AMOLED डिस्प्ले
• 90Hz रिफ्रेश रेट
• MediaTek Dimensity 900 प्रॉसेसर
• 8GB रैम और 128/256GB स्टोरेज
• ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
• 64MP का प्राइमरी कैमरा + 8MP + 2MP
• सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा
• 4000mAh की बैटरी
• 44W फास्ट चार्जर स्पोर्ट
• एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
Vivo S10e की कीमत
व्हाइट ग्रेडिएंट, हेज़ ब्लू और ग्लेज़ ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
इस मोबाइल के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,399 युआन यानी लगभग 28,200 रुपए है।
8GB रैम और 256GB मॉडल की कीमत 2,599 युआन यानी लगभग 30,400 रुपए है।