Vodafone-Idea launched two new postpaid plans | Know the facilities available in this plan
Vodafone-Idea launched two new postpaid plans : Vodafone-Idea ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए दो नए पोस्टपेड प्लान को लॉन्च किया है। Vi ने 1699 और 2299 रुपए वाले दो पोस्टपेड प्लान को लॉन्च किया है। Vi ने इस प्लान को अपने इंटरनेट और नेटवर्क को सुधारने के लिए साथ ही अपने ग्राहक को अच्छे से इंटरनेट का लाभ देने के लिए लॉन्च किया है। यह दोनो प्लान को Vi ने RedX फैमिली प्लान के नाम से लॉन्च किया है। यह प्लान मल्टी कनेक्शन ऑफर लेकर आया है। जानते है इन दिनों पालन में मिलने वाली सुविधाए के बारेमे
1699 वाला RedX पोस्टपेड प्लान में मिलने वाली सुविधाए
• अनलिमिटेड कॉलिंग
• अनलिमिटेड डाटा
• प्रतिदिन 100एसएमएस
• 7 दिन के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक
• Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar VIP जैसी ऐप्स का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन
• फैमिली के तीन सदस्य इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
• वैलिडिटी : 1 महीना
2,299 रुपये वाला RedX पोस्टपेड प्लान में।मिलने वाली सुविधाएं
• अनलिमिटेड कॉलिंग
• अनलिमिटेड डाटा
• प्रतिदिन 100एसएमएस
• 7 दिन का इंटरनेशनल रोमिंग पैक
• Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar VIP जैसी ऐप्स का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन
• फैमिली के तीन सदस्य इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। यानी तीन कनेक्शन वाला प्लान
• वैलिडिटी : 1 महीना