Why these characters are not seen in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Why these characters are not seen in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : “तारक मेहता का उलटा चस्मा” tv सीरियल के 28 जुलाई को 13 साल पूरे हुए है। कोई ही होगा जी तारक मेहता का उल्टा चस्मा न देखता हो। यह tv सीरियल सालों से लोगो को मनोरंजन कराते आ रही है जिसमे सभी करैक्टर एक खास पहचान बनाई है । लेकिन इनमेसे कई केरेक्टर थोड़े टाइम से नजर नही आ रहे
थोड़े समय से बबिता,रोशन,सुंदर ओर नटू काका इस tv सीरियल में नजर नही आ रहे । जानते है की क्यो नही दिख रहे ते पात्र ।
दयाभाभी का भाई सुंदर (मयूर वाकानी )
जब से दवाभाभी tv serial show तारक मेहता का उलटा चस्मा को छोड़ के गई है तब से बहुत ही कम दिखने को मिले है सुंदर , सुंदर का तारक मेहता का उलटा चस्मा में नही दिखाने का कारण शायद दयाभाभी का शो में नही होना हो सकता है।
नटू काका (घनश्याम नायक )
नटू काका को कैंसर की बीमारी है जिसके कारण वह कई टाइम से इस शो में नजर नही आ रहे , घनश्याम नायक ने बताया की कैंसर के इलाज के बाद वह शो में नजर आएंगे ।
बबिता : मुनमुन दत्ता
बबिता का किरदार निभाने वाली मूनमून दत्ता एक महीने से सिरेल में नजर नही आ रहै तभी लोगो का मानना है की मुनमुन ने tv शो छोड़ दिया है लेकिन मुनमुन ने कहा की अभी उसके कैरेक्टर की सीरियल में जरूरत नहीं है जब जरूरत होगी तब वह सीरियल में दिखेगी । और उन्होंने यह भी कहा की जब वह सीरियल छोड़ेगी तब वो खुद अनाउंस करेगी ।
रोशनभाभी(जेनिफर मिस्त्री)
तारक महत का उल्टा चस्मा में रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री कुछ टाइम से इस टीवी सीरियल में नजर नही आ रहे, तभी उन्होंने कहा की कुछ टाइम से इसकी तबबियत कुछ ठीक नही रहती जिसके कारण वह या शो में नही नजर आ रही । उन्होंने बताया की उसकी तबियत ठीक होने के बाद वह जल्दी इस शो में नजर आएंगे ।